Kriti Sanon के साथ हुआ हादसा, बाल बाल बची वरना...Viral Video | Boldsky

2021-03-09 321

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti sanon) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह बाल- बाल गिरने से बचीं हैं. इस वीडियो में कृति (Kriti sanon) जैसे ही अपने कार से निकलती हैं उनके पैर लड़खड़ाते हैं वह जमीन पर गिरते- गिरते बचती हैं. कृति के इस वीडियो को वुम्पला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कृति (Kriti sanon) के साथ यह हादसा तब हुआ जब सैलोन से बाहर निकलकर अपने कार में बैठ रहीं थी.

A video of Bollywood actress Kriti sanon is becoming very viral on social media, in which she has been spared from falling hair. In this video, Kriti (Kriti sanon) stumbles as she gets out of her car and keeps falling on the ground. This video of Kriti has been shared by Wompala with her Instagram account. According to the media report, this incident with Kriti sanon occurred while getting out of the salon and was sitting in her car.

#Kritisanon #Viralvideo

Videos similaires